मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता के दोबारा पोस्टमार्टम की बात करते हुए कहा है कि दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से उनका पोस्टमार्टम दोबारा करवाया जाए. हमें यहां के लोगों पर विश्वास नहीं है. डीएम साहब को फैसला करना है. अल्लाह ही जिंदगी और मौत का मालिक है. हमें न्यायपालिका से उम्मीद है कि जांच होगी. ये मौत नहीं बल्कि हत्या है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है. मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी. 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत को जानने की चाह पूरी दुनिया में है. इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने भी देश की वैज्ञानिक, हेल्थ और अन्य मुद्दों पर बातचीत की है. इंटरव्यू के एक हिस्से में पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे यहां बच्चा भी जन्म लेता है तो AI (आई) कहता है. बिहार में आखिरकार कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीट बंटवारे पर फंसा हुआ पेच सुलझ गया. पिछले कई दिनों से दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन बुधवार को दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई. बिहार में कांग्रेस को मिलने वाली 8 सीटों पर सहमति बन गई. हालांकि जानकारी के मुताबिक एक और सीट पर चर्चा जारी है. यानी पार्टी को कुल 9 सीटें देने पर समझौता हुआ है. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनावी बांड मुद्दे के खिलाफ शुक्रवार यानि आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा। इंडिया गठबंधन ने रविवार को घोषणा की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में वह 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया. यहां ईडी ने फिर केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी है. ईडी का कहना था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनका एक अन्य आरोपी से आमना-सामना करवाना है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पूछा- मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है? किसी कोर्ट ने अब तक मुझे दोषी नहीं माना है, फिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. इसके बावजूद केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. अदालत ने केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और बीजेपी के दिलीप घोष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत के एक्स पर कंगना रनौत को लेकर किये गए पोस्ट के लिए नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार (28 फरवरी) शाम 5:00 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है
Supreme Court grants ‘last opportunity’ to Ramdev, Patanjali MD to file affidavits in ‘misleading’ advertising case
- digitaltamasha.com
- April 2, 2024
- 3 min read
Ramdev’s counsel told the Supreme Court to note an unconditional…
The Sabarmati Report | Teaser | Vikrant Massey, Raashii Khanna, Riddhi Dogra| Releasing May 3, 2024
- digitaltamasha.com
- March 28, 2024
- 1 min read
https://youtu.be/n5XJh1cgJQA?si=6vbku4_hCIq6pej9
‘Yodha’ trailer: Sidharth Malhotra goes all guns blazing in action-packed thriller
- digitaltamasha.com
- March 4, 2024
- 1 min read
The trailer of Sidharth Malhotra starrer 'Yodha' was released on…
Joram | Manoj Bajpayee, Zeeshan Ayyub & Smita Tambe | World Premiere | Hindi Full Movie
- digitaltamasha.com
- April 10, 2024
- 1 min read
https://youtu.be/tqgdlTbVSoE?si=FSPiDVkKG-Ahojwk Cast - Manoj Bajpayee, Zeeshan Ayyub & Smita Tambe…