फिल्म ‘देवरा’ के लिए जान्हवी सीख रहीं हैं तेलुगु डायलॉग, बोलीं- इसके लिए अब और नहीं कर सकती इंतजार

Devara: दो पार्ट्स में रिलीज होगी जूनियर एनटीआर- जान्हवी कपूर की ‘देवरा’, फिल्म निर्देशक ने किया खास एलान

Devara Jr NTR Janhvi Kapoor Film to release in 2 parts director Koratala Siva announces in new video

‘आरआरआर’ के साथ देश और दुनिया में धमाल मचाने के बाद जूनियर एनटीआर जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहे हैं। अभिनेता ने अपनी अगली एक्शन पैक्ड फिल्म ‘देवरा’ पर काम शुरू कर दिया है, जो उनकी 30 वीं फिल्म होने वाली है। जब से ‘देवरा’ की शूटिंग शुरू हुई है, जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस फिल्म की हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाए रखते हैं। जो लोग फिल्म के नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए हमारे पास एक खबर है। दरअसल, फिल्म ने निर्देशक कोराताला शिवा ने ‘देवरा’ को लेकर एक खास एलान किया है।  

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ पर नए अपडेट का इंतजार कर रहे सभी लोगों के लिए हमारे पास एक एक्साइटिंग खबर है। फिल्म निर्माता और निर्देशक कोराताला शिवा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि ‘देवरा’ अपनी शानदार कहानी और भव्यता के कारण दो पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है और ऐसे में निर्देशक का इस तरह का एलान करना दर्शकों के दिलों में फिल्म की कहानी को लेकर और उत्साह जगाने जैसा है। निर्देशक कोराताला शिवा सोशल मीडिया पर यह एलान करने के लिए एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें वह इसके बारे में बताते नजर आ रहे हैं। 

Devara Jr NTR Janhvi Kapoor Film to release in 2 parts director Koratala Siva announces in new video

निर्देशक कोराताला शिवा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘यह फिल्म तटीय भारत की भूली हुई भूमि पर आधारित है और इसका कैनवास बहुत बड़ा है। जैसे ही हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की, कैनवास अपने आप सामने आ गया और बड़ा और बड़ा होने लगा। फिल्म में हर किरदार का अपना दमखम है और उन्हें गहराई से और विस्तार से दर्शाने की जरूरत है, जिसे हम एक पार्ट में सही तरीके से नहीं दिखा सकते। इसलिए, हमने इस बड़ी कहानी और कैनवास को दो पार्ट्स में बताने का निर्णय लिया है। कहानी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। अब तक के सबसे बड़े कैनवस में से एक देवरा को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा और 5 अप्रैल, 2024 तो बस शुरुआत है।’

One thought on “ फिल्म ‘देवरा’ के लिए जान्हवी सीख रहीं हैं तेलुगु डायलॉग, बोलीं- इसके लिए अब और नहीं कर सकती इंतजार

  1. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests? Is going to be back incessantly to investigate cross-check new posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *